Skip to main content

About Neev Program

कार्यक्रम लक्ष्य/Program Goal

  "आदिवासी समुदायों (गोंड़ और बैगा) के बच्चे जीवन में उच्चतर लक्ष्य पाने हेतु गुणवत्तापूर्ण व समावेशित शिक्षा प्राप्त करें।"

 "Children from tribal communities (Gond & Baiga) receive quality & inclusive education to pursue higher goals in life."


कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य/Program Objectives:

1.03-05 वर्ष के आदिवासी बच्चों के लिये सरकारी आंगनवाड़ियों में मातृभाषा-आधारित शाला-पूर्व शिक्षण प्रक्रियाओं (MTB-ECE) की स्थापना करना.

- एमटीबी-ईसीई आधारित विषयवस्तुओं व शैक्षणिक सहायता सामग्री का विकास व प्रकाशन.

 - समुदाय व सामुदायिक संगठनों का एमटीबी-ईसीई व ICDS प्रावधानों पर उन्मुखीकरण व क्षमतावर्धन. 

- बच्चों के लिए नियमित एमटीबी-ईसीई आधारित गतिविधियां, आंकलन और सहायता.

2.सरकारी प्राथमिक शालाओं में स्तर 01-05 में मातृभाषा-आधारित बहुभाषीय शिक्षण पद्धति (MTB-MLE) आधारित प्राथमिक-स्तरीय पढ़ने, लिखने व गणित का कौशल (EGRWNS) सुनिश्चित करना.

एमटीबी-एमएलई और ईजीआरडब्ल्यूएनएस सुधार-आधारित विषयवस्तुओं व शैक्षणिक सहायता सामग्री का विकास व प्रकाशन. 

- समुदाय व सामुदायिक संगठनों का एमटीबी-एमएलई व RTE प्रावधानों पर उन्मुखीकरण व  क्षमतावर्धन.

- बच्चों के लिए नियमित एमटीबी-एमएलई आधारित गतिविधियां, आंकलन और सहायता.

- ट्रेज़र हाउस के माध्यम से सह-शैक्षिक गतिविधियाँ

- शैक्षिक-स्वयंसेवक/युवा विकास कार्यक्रम गतिविधियाँ.

3.आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व शिक्षकों का MTB-ECE एवं मातृभाषा-आधारित बहुभाषीय शिक्षण पद्धति आधारित EGRWNS प्रक्रियाओं पर क्षमतावर्धन व स्वामित्व-भूमिका निर्माण.

- आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व अध्यापकों का उन्मुखीकरण और प्रशिक्षण, बच्चों की शिक्षा सम्बन्धी चुनौती-सेट का निर्धारण, बच्चों की शैक्षिक ज़रूरतों का आंकलन और प्रभावी समाधान का प्रतिपादन. 

- अध्यापकों और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा अपने अनुभवों, नवाचारों, सृजनात्मक विचारों व अच्छी शक्षिक प्रक्रियाओं को साझा करने हेतु एक साझा-मंच का विकास.

4.महिला एवं बाल विकासशिक्षा व आदिवासी विकास विभागों के साथ-साथ एक जैसी सोच वाले व्यक्तियों/ संस्थाओं को मातृभाषा-आधारित बहुभाषीय शिक्षण पद्धति को समर्थन प्रदान करने व इसके विस्तारण में संलग्न करना.

- जिला और ब्लाक स्तरीय अधिकारियों व अन्य सम्बंधित हितधारकों के साथ नियमित रूप से    शिक्षा, आईईसी विषय वस्तु, न्यूज़लेटर, शैक्षिक गुणवत्ता के मुद्दों पर वस्तुस्थिति, रिपोर्ट आदि साझा करना और मुद्दों के समाधान के लिए बैठक करना.


कार्यक्रम समयावधि/Program Duration:

January 2017-December 2019

कार्यक्रम स्थान/Program Location:

मवई विकासखण्डमण्डला जिला व समनापुर विकासखण्डडिंडौरी जिला
Mawai Block, Mandla District & Samnapur Block, Dindori District

Comments

Popular posts from this blog

शिक्षकों के लिये प्रशिक्षण गतिविधि सेट (कक्षा शिक्षण हेतु) / Activity Bank For Teachers Training (Classroom Teaching)

पूरा सेट डाउनलोड करने के लिये क्लिक करें:    शिक्षकों के लिये प्रशिक्षण गतिविधि सेट

शिक्षकों के लिये गतिविधि सेट (कक्षा शिक्षण हेतु) / Activity Bank For Teachers (Classroom Teaching)

पूरा सेट डाउनलोड करने के लिये क्लिक करें:    शिक्षकों के लिये कक्षा शिक्षण हेतु गतिविधि सेट

शाला-पूर्व अनौपचारिक शिक्षा हेतु सैद्धांंतिक माहवार पाठ्यचर्या / An Example of Pre-school Education Month-wise Curriculum